रायपुर संभागअपराध
आईपीएल क्रिकेट सट्टा चला रहे चार सटोरियों पर पुलिस का शिकंजा
रायपुर: मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सटोरिए रायपुर में आईपीएल क्रिकेट सट्टा चलवा रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने चार सटोरियों को धरदबोचा. आरोपियों के पास करोड़ों रुपए के लेन-देन का हिसाब मिला है. उनके पास मिले मोबाइल के कॉल डिटेल खंगाल रही है.
पुलिस के मुताबिक वीआईपी रोड स्थित गोल्डन स्काई ग्राउंड एम्पेरिया के पास कुछ युवक क्रिकेट सट्टा चला रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर एसीसीयू और तेलीबांधा पुलिस की टीम ने छापा मारा. मौके से सौरभ प्रेमचंदानी, निखिल धामेजा, मनीष दौलतानी और आयुष्मान आहूजा को पकड़ा गया. उनके मोबाइल और लैपटॉप की जांच की गई, तो उसमें आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा लिया जा रहा था. साथ ही इसमें करोड़ों रुपए के लेन-देन का रिकार्ड भी मिला है.