चुनाव कार्य प्रशिक्षण के बाद 12 हजार कर्मचारी देंगे टेस्ट
रायपुर: लोकसभा चुनाव बेहतर तरीके से हो, इसके लिए रायपुर जिले में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारियों का प्रशिक्षण के बाद टेस्ट लिया जा रहा है. ताकि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मी कुशलता से निर्वाचन संपन्न करा सके. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया, 6 अप्रैल से शुरू होने वाली तीन दिवसीय मतदान दलों के प्रशिक्षण सत्र में यह टेस्ट लिया जाएगा. करीब 12 हजार मतदान कर्मी यह टेस्ट देंगे. यह प्रशिक्षण एनआईटी और रविशंकर विश्वविद्यालय में होगा.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व सेक्टर अधिकारी व मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के बाद ऐसा टेस्ट लिया जा चुका है. टेस्ट में 50 नंबर के 25 प्रश्न होंगे: प्रशिक्षण बाद होने वाले टेस्ट 50 नंबर के होंगे. अधिकारियों-कर्मचरियों को 25 प्रश्नों के जवाब देने होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे. इसके लिए 10 सेट के प्रश्न पेपर तैयार किए गए हैं और क्यूआर कोड जनरेट किया गया है. गूगल फॉर्म के माध्यम से एमसीक्यू परीक्षा जाएगी.