7 अप्रैल 2024 : रविवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
मेष राशि : आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. व्यापार में धन लाभ होगा. लेकिन अज्ञात भय से मन परेशान रहेगा. मानसिक अशांति रहेगी. भावनाओं का उतार-चढ़ाव संभव है. काम के सिलसिले में यात्रा के भी योग बनेंगे. प्रॉपर्टी या वाहन की खरीरादी संभव है. आज अपने फिटनेस पर ध्यान दें. रोजाना योग और मेडिटेशन करें. इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
वृषभ राशि : आज बहुत संभलकर रहना होगा. धन हानि के संकेत हैं. प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे. नई चुनौतियों को हैंडल करने के लिए कॉन्फिडेंट नजर आएंगे. परिजनों से धन को लेकर चल रहे विवादों से छुटकारा मिलेगा. नई प्रॉपर्टी की खरीदारी के योग बनेंगे. जो विद्यार्थी विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें आज शुभ समाचार मिल सकता है.
मिथुन राशि : प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की के कई अवसर मिलेंगे. धन के मामले में बहुत सतर्क रहें. सोच-समझकर इनवेस्ट करें. इससे फ्यूचर में अच्छा रिटर्न मिलेगा. परिजनों से वैचारिक मतभेद संभव है. धैर्य बनाए रखें. समझदारी से फैसले लें. कुछ जातकों को आज प्रॉपर्टी से जुड़े विवादों से छुटकारा मिलेगा. शैक्षिक कार्यों में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
कर्क राशि : अपने हेल्थ पर ध्यान दें. आज आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव आएंगे. पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल होगा. धन-संपत्ति में वृद्धि के योग बनेंगे. सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे. जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आएगी. लेकिन ऑफिस में कार्यों की जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी. कार्यों का ज्यादा तनाव न लें. रोजाना योग और मेडिटेशन करें. इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सिंह राशि : आज सिंह राशि वालों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी. ऑफिस में सहकर्मियों के मदद से कार्यों की बाधाएं दूर होंगी. धन आगमन के नए मार्ग प्रशस्त होंगे. फैमिली और फ्रेंड्स का सपोर्ट मिलेगा. परिजनों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. आज ऑफिस में आपकी मल्टी टास्किंग स्किल की प्रशंसा होगी. पारिवारिक जीवन में खुशनुमा माहौल रहेगा. आनंददायक जीवन गुजारेंगे.
कन्या राशि : आज का दिन सामान्य रहने वाला है. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर मन चिंतित रहेगा. आर्थिक मामलों में भी उतार-चढ़ाव आएंगे. प्रोफेशनल लाइफ में मान-सम्मान बढ़ेगा. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मौज-मस्ती भरे पलों को एंजॉय करेंगे. कुछ जातकों को प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवादों से छुटकारा मिलेगा. करियर में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल होंगी.
तुला राशि : आज आर्थिक मामलों में बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. सोच-समझकर धन खर्च करें. जल्दबाजी में किसी भी वस्तु की खरीदारी करने से बचें. प्रोफेशनल लाइफ में नए बदलाव आएंगे.हालांकि, परिजनों से वैचारिक मतभेद संभव है. जंक फूड अवॉयड करें. अपने हेल्थ पर ध्यान दें. फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. इससे मन प्रसन्न रहेगा और स्ट्रेस लेवल कम होगा.
वृश्चिक राशि : आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आर्थिक मामलों में भाग्यशाली रहेंगे. धन का आवक बढ़ेगा. ऑफिस पॉलिटिक्स के चलते डिस्टर्बेंस थोड़ी बढ़ सकती है. पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा. परिजनों से वैचारिक मतभेद संभव है. फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. इससे घर-परिवार में सुख-शांति आएगी. कुछ जातक आज प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के बारे में विचार कर सकते हैं.
धनु राशि : आज आय के कई स्त्रोतों से धन लाभ होगा. जिसका असर आपकी लाइफस्टाइल पर भी होगा. सुख-सुविधाओं में जीवन गुजारेंगे. लाइफ में कई बड़े बदलाव आएंगे. भूमि या वाहन की खरीदारी के योग बनेंगे. शैक्षिक कार्यों में कड़ी मेहनत का फल मिलेगा. सफलता की नई सीढ़िया चढ़ेंगे. सिंगल जातकों की लव लाइफ में किसी दिलचस्प व्यक्ति की एंट्री होगी.
मकर राशि : अपने खर्च करने की आदतों पर नजर रखें. आज अचानक से खर्चे बढ़ सकते हैं. जिससे मन परेशान रहेगा. प्रोफेशनल लाइफ में करियर ग्रोथ के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरुरत होगी.
कुंभ राशि : निवेश के नए अवसरों पर नजर रखें. आज प्रोफेशनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आएंगे. फैमिली के सपोर्ट से सभी परेशानियां दूर होंगी. वेकेशन का प्लान बना सकते हैं. पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल होगा. शैक्षिक कार्यों में अच्छे रिजल्ट मिलेंगे. ऑफिस में आपकी परफॉर्मेंस शानदार रहेगी.
मीन राशि : आज खर्चों की अधिकता से मन परेशान रहेगा. अपने बजट पर ध्यान दें. धन का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. जल्दबाजी में किसी भी महंगी वस्तु की खरीदारी न करें. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वेकेशन का प्लान बना सकते हैं. कुछ जातकों को पैतृक संपत्ति से धन लाभ होगा. करियर में कार्यों के मनचाहे परिणाम मिलेंगे. नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिलेगा. लेकिन अपने हेल्थ को इग्नोर न करें. रोजाना योग और मेडिटेशन करें. हेल्दी डाइट लें.