गजब की डिमांड! इस SUV के 20,000 ऑर्डर पेंडिंग, फिर भी लोगों को सिर्फ यही चाहिए
मारुति सुजुकी की ब्रेजा ने मई 2024 तक 20,000 से अधिक ओपेन बुकिंग हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है. फिर भी लोगों को सिर्फ यही SUV चाहिए.
मारुति सुजुकी की ब्रेजा ने मई 2024 तक 20,000 से अधिक ओपेन बुकिंग हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पता चलता है कि भारत में ब्रेजा का क्रेज काफी ज्यादा है. इंडियन मार्केट में इसकी कीमतें 8.34 लाख रुपये से शुरू होती हैं. चुनिंदा वैरिएंट को हाल ही में सेफ्टी अपडेट भी मिला है. आइए इसकी ओपेन बुकिंग डिटेल्स जानते हैं.
लगभग 2.2 लाख यूनिट की डिलीवरी पेंडिंग
मारुति सुजुकी महीने दर महीने अपने लोकप्रिय कारों के लिए बड़े पैमाने पर बुकिंग दर्ज कर रही है. मई 2024 तक ऑटोमेकर को अभी भी लगभग 2.2 लाख यूनिट्स की डिलीवरी करनी है. इसमें अर्टिगा, ब्रेजा, डिजायर और वैगनआर जैसे मॉडल शामिल हैं.
ब्रेजा के 20,000 ऑर्डर पेंडिंग
कुल 2.2 लाख ओपेन बुकिंग में से अकेले मारुति ब्रेजा के 20,000 पेंडिंग ऑर्डर हैं. सबसे अधिक बैकलॉग अर्टिगा के लिए है, जिसमें 60,000 ओपन बुकिंग हैं. डिजायर और वैगनआर के क्रमशः 17,000 और 11,000 पेंडिंग ऑर्डर हैं.
मारुति सुजुकी इस सप्ताह के अंत में नई स्विफ्ट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मॉडल डिजायर का एक न्यू-जेनरेशन वैरिएंट भी पेश करेगा. इसके अलावा कंपनी अगले साल की शुरुआत में eVX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड अपनी पहली EV लॉन्च करेगी. सब-फोर-मीटर एसयूवी को हाल ही में चुनिंदा वैरिएंट में अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.