गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) हमारा है, हमारा रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे. इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के मेजा की सोरांव ग्रामसभा में आयोजित जनसभा में गृहमंत्री ने अपनी बात सवाल के साथ शुरू की. जनता से पूछा ‘भइयों-बहनों मुझे बताओ कश्मीर हमारा है या नहीं? इस पर पब्लिक से आवाज गूंजी, हमारा है.
अमित शाह ने कहा कि खड़गे कहते हैं राजस्थान और यूपी वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना है, फिर बोले-अरे खड़गे महराज 80 पार कर गए, इस देश को नहीं समझ पाए अब तक.
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने आगे कहा कि मेरे इलाहाबाद का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार है. ये कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं पाकिस्तान को सम्मान दो क्योंकि इसके पास एटम बम है, पीओके न मांगिए. मैं आज पूछने आया हूं कि पीओके ले लेना चाहिए या नहीं? राहुल बाबा आज प्रयागराज की पवित्र धरती पर मैं कहकर जाता हूं कि पीओके हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसको लेकर रहेंगे. शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ है भारत को दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाना.
देश को दोबारा बांटना चाहती है कांग्रेस
अमित शाह ने रविवार को जौनपुर में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि इस देश को दो टुकड़ों में बांटना चाहिए. साउथ और नार्थ में. एक बार देश का बंटवारा कर कांग्रेस का पेट नहीं भरा, अब दूसरी बार चाहती है. भाजपा ऐसा नहीं होने देगी. वहीं बेतिया में उन्होंने कहा कि चार चरणों के चुनाव में ही नरेंद्र मोदी 270 पार कर गए हैं, जबकि राहुल बाबा को 40 और लालू को चार सीटें भी नहीं आ रही हैं.