दुर्ग जिले के 381 में से 373 ग्राम ओडीएफ प्लस मॉडल

दुर्ग: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले के 381 ग्रामों में से 373 ग्राम ओडीएफ प्लस मॉडल बन चुके हैं. वहीं 5 ग्राम रायजिंग और 2 ग्राम एस्पायरिंग श्रेणी में हैै. 30 जुलाई तक सभी ग्रामों को ओडीएफ प्लस श्रेणी में लाकर जिले को ओडीएफ मॉडल बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए अलग-अलग कार्यों के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है.
इसके तहत ग्रामों में सेग्रीगेशन वर्कशेड, डीप-बिरियल, नॉडेप, वर्मी, सोख्ता गड्ढा, रिचार्ज पिट, त्रिस्तरीय जल शुद्धिकरण इकाई आदि का कार्य पूर्ण कराने सहित सभी कार्यो की समय सीमा 31 जुलाई निर्धारित की गई है. इसी प्रकार 3 अगस्त तक विकासखंड स्तर पर सरपंच, सचिव, स्वच्छाग्राहियों की बैठक आयोजित करने, 5 अगस्त तक ओडीएफ प्लस मॉडल श्रेणी प्राप्त कर चुके ग्रामों का ओडीएफ प्लस सत्यापन पूर्ण कर ओडीएफ प्लस सर्टिफिकेट अपलोड किया जाएगा.
10 अगस्त तक ओडीएफ प्लस मॉडल जनपद पंचायत की घोषणा कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण-पत्र कार्यालय कलेक्टर को प्रेषित किया जाएगा. ग्राम में स्वच्छता संबंधित नारा लेखन, चित्रकारी, आईईसी पेंटिंग कराना, ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थल, सोख्ता गड्ढा, नाली, नाडेप, वर्मी, जल स्त्रोत के समीप, तालाब आदि की साफ-सफाई कराने का कार्य किया जाएगा. जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का शुभारंभ 15 अगस्त को किया जाएगा.