अंतर्राज्यीय गौ तस्करी व हत्या, नशे के व्यापार पर चर्चा
जगदलपुर: बस्तर जिले से लगे ओडिशा राज्य की सीमा पर स्थित कोटपाड़ के वर्तमान भाजपा विधायक रुपु भतरा से विहिप व बजरंगदल के पदाधिकारी सदस्यों ने मुलाकात की जिसमें बस्तर से ओडिशा जा रहे गौ वंश को गौ हत्यारों से बचाने, गांजा तस्करों पर कार्यवाही करने जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई.
इस दौरान विधायक रुपु भतरा ने कहा कि पूर्व सरकारों के ध्यान नहीं देने की वजह से हमारे कोटपाड़ को अन्य राज्यों में बदनामी झेलनी पड़ी लेकिन वर्तमान सरकार सजग और सक्रिय है गौ तस्करी, गौ हत्या, गांजा तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने विशेष योजना के तहत कार्य कर रही है. विहिप प्रांत सदस्य प्रचार विभाग रोहन कुमार ने बताया बीते कुछ वर्षो में जिन गौ माँस तस्करों को पकड़ा गया है. उनके द्वारा कोटपाड़ का खालसाइ नामक स्थान बताया गया, जहाँ चोरी छिपे गौ हत्या कर, गौ माँस भक्षकों तक पहुंचाया जाता है.
निश्चित ही ओडिशा सरकार की कार्यवाही गौ तस्करों,गांजा तस्करों पर किया जाना एक सकारात्मक कदम होगा. बस्तर जिले के संबंधित विभाग मांसाहारी भोज्य पदार्थो की समय समय पर जाँच के साथ गौ की तस्करी रोकने विशेष टीम का गठन करे. मुलाकात करने वालों में विहिप प्रांत सदस्य प्रचार प्रसार विभाग रोहन कुमार,जिला संयोजक घनश्याम नाग, जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी, जिला सह संयोजक खिरेंद्र दास, नगर संयोजक भवानी सिंह चौहान, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख सनी रैली, नगर सह मंत्री गौरव ठाकुर, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित गुप्ता, नगर विद्यार्थी प्रमुख देव यादव, नगर सह विद्यार्थी प्रमुख पवन राजा, गौ सेवक राजेश सेठिया शामिल थे.