छत्तीसगढ़: करंट से डॉक्टर, टीआई समेत 4 की मौत, महिला डॉक्टर गंभीर

कोरबा जिले में छत की सफाई करते समय हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. जशपुर के नारायणपुर में पदस्थ थाना प्रभारी की भी करंट से मौत हो गई, वहीं बिलासपुर में करंट से दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. कोरबा जिले में मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादरखुर्द मार्ग रविशंकर नगर निवासी डॉक्टर कलीम रिजवी (45) छत पर सफाई कर रहे थे. इसी दौरान लोहे की पाइप उठाई जो 11 हजार केवी बिजली के तार को छू गई, जिससे वे करंट की चपेट में आ गए. उन्हें बचाने पत्नी फिरदोस दौड़कर पहुंचीं और उन्हें भी करंट लग गया. दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कलीम रिजवी को मृत घोषित कर दिया. फिरदौस की हालत गंभीर बनी हुई है.

उधर अंबिकापुर जिले में सीतापुर के ग्राम सुर में रविवार प्रातः घर को मरम्मत के लिए स्तमान खोजते समय जशपुर सरायणपुर में पदस्थ थाना प्रभारी रामसाय पैकरा की करंट लगने से मौत हो गई. बिलासपुर जिले के मिररगिट्टी थाना क्षेत्र के मंगला बस्ती में सीएसईबी का ठेका कर्मचारी ईश्वर पटेल (43) खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं तिफरा इलाके में टूटे हुए केबल की मरम्मत के यदुनंदन नगर निवासी श्यामू डाहिरे (30) नीचे लोहे की सीढ़ी पकड़े हुए था. सीढ़ी में अचानक करंट आ जाने से श्यामू उसकी चपेट में आकार जान गंवा बैठा.