एलन मस्क रोज देंगे किसी एक व्यक्ति को 10 लाख डॉलर
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने शनिवार को एक हैरान कर देने वाला ‘उपहार कार्यक्रम’ शुरू किया. इसके तहत वह 5 नवंबर यानी राष्ट्रपति चुनाव शुरू होने तक हर दिन किसी एक व्यक्ति को 10 लाख डॉलर देंगे. हालांकि, उपहार लेने वाले शख्स को बदले में गन कल्चर को लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करना होगा और चुनाव होने तक उनके लिए एक प्रवक्ता की भूमिका निभानी होगी.
भीड़ से एक व्यक्ति को चुन चेक सौंपा एलन मस्क ने इस घोषणा के साथ ही भीड़ से एक व्यक्ति की ओर इशारा किया और उसे स्टेज पर बुलाया. इसके बाद उस शख्स ने पिटीशन पर हस्ताक्षर किए और एलन मस्क ने उसे 10 लाख डॉलर का चेक सौंपा. उपहार हासिल करने वाले शख्स की पहचान जॉन ड्रेहर के रूप में हुई है. यह देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और सीटियां-तालियां बजाने लगे.
क्या है अमेरिकी पीएसी पिटीशन यह एक हस्ताक्षर अभियान है. इसके तहत दो मांगें की गई हैं. पहली, अभिव्यक्ति की आजादी बनी रहे. दूसरी, बंदूक रखने के अधिकार पर हस्तक्षेप न किया जाए. हस्ताक्षर करने वाले को लिखना होगा कि वह इन दोनों मांगों को अपना समर्थन देने का वचन दे रहा है. विशेषज्ञों ने कहा, एलन मस्क के इस अभियान से गन कल्चर को बढ़ावा मिलेगा. बंदूकों पर पाबंदी को लेकर उठ रही मांग कमजोर पड़ेगी.