केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना कि वर्ष 2030 तक भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 20 लाख करोड़ रुपये तक का होगा. तेजी से बढ़ रहे ईवी बाजार से समूचे क्षेत्र में देश भर में पांच करोड़ नौकरियां भी पैदा होंगी. सरकार इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को प्रोत्साहित करने को प्रतिबद्ध है.
ई-वाहन उद्योग की स्थिरता पर आयोजित 8वें कैटलिस्ट कॉन्फ्रेंस- ईवी एक्सपो-2024 को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा देश में 40 वायु प्रदूषण के लिए परिवहन क्षेत्र जिम्मेदार है. जीवाश्म ईंधन का आयात हमारे देश में कई समस्याएं पैदा कर रहा है. हम 22 लाख करोड़ मूल्य के जीवाश्म ईंधन का आयात करते हैं, जो बड़ी आर्थिक चुनौती है. सरकार हरित ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित कर रही है. भारत की 44 बिजली की खपत सौर ऊर्जा पर आधारित है.