राष्ट्रीयट्रेंडिंग

महाकुम्भ में त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद ही मिलेगा प्रवेश

सिख फॉर जस्टिस प्रमुख एवं खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों के ढेर होने के बाद महाकुम्भ में बदला लेने की धमकी दी है. आतंकी पन्नू की धमकी के बाद महाकुम्भ की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

महाकुम्भ में त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद प्रवेश मिलेगा. सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है. शहर में भी चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस हर संदिग्ध पर नजर रख रही है.

महाकुम्भ में सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए त्रिस्तरीय चेकिंग की व्यवस्था रहेगी. जिले की सीमा में आने वाले वाहनों व व्यक्तियों की पहले चरण में जांच होगी. इसके बाद मेला क्षेत्र में प्रवेश के दौरान हर व्यक्ति पर नजर रहेगी. इसके साथ ही मेला क्षेत्र में एआई कैमरों की मदद से फेस रिकग्निशन के जरिए संदिग्ध व्यक्ति स्कैन किए जाएंगे. दो दिवसीय दौरे पर आए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने भी व्यापक सुरक्षा इंतजाम की बात कही है. उन्होंने बताया कि एसटीएफ, एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क है. वहीं जल्द ही मेला ड्यूटी मे 218 आईपीएस अफसर की भी तैनाती होगी. जल, थल व वायु सुरक्षा में स्पेशल बोट और वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को तैनात किया गया है.

पन्नू आया तो फुटबाल बना देंगे महंत रविंद्र पुरी

आतंकी पन्नू के महाकुम्भ को टारगेट करने के बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पन्नू मानसिक रोगी है, जो ऐसे बयान दे रहा है. अगर वो महाकुम्भ में आया तो अखाड़े के संत उसे फुटबाल बनाकर खेलेंगे. पुरी ने कहा कि महाकुम्भ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की अगुवाई में पूरी तरह से सुरक्षित है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button