
ऑटोमोबाइल कंपनियां वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं. फरवरी से इसकी शुरुआत मारुति सुजुकी करेगी. कंपनी ने एक फरवरी से अपने लगभग सभी मॉडल की कारों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. वह कारों की कीमतों में 1500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक का इजाफा करेगी.
जानकारों के मुताबिक जल्द ही देश की अन्य दूसरी कंपनियां भी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेंगी. चार पहिया के साथ ही दोपहिया वाहनों की कीमतें बढ़ाए जाने पर कंपनियां विचार कर रही हैं. इसी तरह से व्यावसायिक वाहनों की कीमतें भी आने वाले महीनों में बढ़ने के आसार हैं.
मारुति ने कीमतें बढ़ाए जाने के पीछे मुख्य कारण निर्माण लागत बढ़ना और परिचालन खर्च में इजाफा होना बताया है. कंपनी का कहना है कि वाहन बनाने से जुड़े कुछ उत्पादों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे निर्माण लागत पर अधिक धनराशि खर्च हो रही है.
सूचना के मुताबिक मारुति जिम्नी की कीमत 1500 रुपये बढ़ेगी तो वहीं सेलेरियो की कीमत में 32500 रुपये का इजाफा होगा. कंपनी ने बताया कि ऑल्टो के10 की कीमत 19,500, वैगनआर 15,000, स्विफ्ट 5,000 और ब्रेजा की एक्स शोरूम कीमत 20 हजार रुपये तक बढ़ जाएगी.