
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत होने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की संख्या 30.68 करोड़ से अधिक हो गई है. कुल पंजीकृत श्रमिकों में महिलाओं की हिस्सेदारी पुरुषों से अधिक होकर 53.68 प्रतिशत पर पहुंच गई है. इनकी संख्या 16.47 करोड़ हो गई है. वहीं, पुरुष श्रमिकों की कुल संख्या 14.42 करोड़ है.
कुल पंजीकृत श्रमिकों में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक है. यहां 8.38 करोड़ से अधिक श्रमिकों ने पंजीकरण कराया है. उसके बाद बिहार के 2.97 करोड़ से अधिक श्रमिक पंजीकृत हैं. जबकि लक्ष्यद्वीप में सबसे कम है. श्रम पोर्टल का उद्देश्य असंगठित श्रमिकों को स्व-घोषणा के आधार पर एक यूएएन प्रदान करके उनका पंजीकरण और सहायता करना है.
रोजगार और कौशल अवसर प्रदान करने के लिए ई-श्रम को राष्ट्रीय करियर सेवा और स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल से जोड़ा गया है. पेंशन योजना के तहत नामांकन की सुविधा के लिए ई-श्रम को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएमएसवाईएम) के साथ एकीकृत किया गया है.