
मारुति ने अर्टिगा की कीमतों में 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है. आइए इसकी नई कीमत द और इएमआई प्लान पर नजर डालते हैं. प्राइस रेंज अपडेट होने के बाद नई Ertiga की कीमत 8.84 लाख रुपये से लेकर 13.13 लाख रुपये एक्स शोरूम तक हो गई है. यह कार LXI, VXI और ZXI जैसे वेरिएंट्स में उपलब्ध है. राजधानी दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत करीब 9.84 लाख रुपये है. मारुति अर्टिगा को आप लोन लेकर भी खरीद सकते हैं.
Maruti Ertiga Finance Plan
मारुति अर्टिगा के बेस LXI वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत करीब 9.84 लाख रुपये है, जिसमें 62 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज और 32 हजार रुपये इंश्योरेंस अमाउंट शामिल है. मान लीजिए आप इस गाड़ी के लिए एक लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं. इसके बाद बचे हुए 8.84 लाख रुपये पर 9.5 प्रतिशत की ब्याज दर से कार लोन लेते हैं. अगर आप लोन 5 साल के लिए लेते हैं, तो करीब 18,566 रुपये की ईएमआई भरनी होगी. वहीं, लोन की अवधि 4 साल करने पर ईएमआई की राशि बढ़कर 22 हजार रुपये हो जाएगी.
पावरट्रेन Maruti Suzuki Ertiga में 1.5-लीटर का पेट्रोल और CNG पावरट्रेन के ऑप्शन मिलते हैं. यह इंजन 103PS का पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl और CNG मॉडल 26.11 km/kg तक माइलेज देने में सक्षम है.
फीचर्स और सेफ्टी
मारुति अर्टिगा में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं. इसके इंटीरियर में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, रियर पार्किंग सेंसर, पैडल शिफ्टर, ऑटो एसी, 4 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.