छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

राजधानी में 70 लाख रुपये की लूट का मामला, BSF के पूर्व सुरक्षाकर्मी समेत 10 लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक परिवार से लगभग 70 लाख रुपये की नकदी और आभूषणों की कथित तौर पर लूट के मामले में पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक पूर्व सुरक्षाकर्मी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने गुरुवार (13 फरवरी) को यह जानकारी दी.

अधिकारियों के मुताबिक, शहर के खम्हारडीह थानाक्षेत्र के अंतर्गत अनुपम नगर इलाके में मंगलवार (11 फरवरी) को दिनदहाड़े हुई इस लूट के मामले में पुलिस ने रायपुर के रहने वाले BSF के पूर्व सुरक्षाकर्मी ए सोम शेखर (56), देवलाल वर्मा (45), कमलेश वर्मा (31), भिलाई के रहने वाले अजय ठाकुर (38), राजनांदगांव के रहने वाले राहुल त्रिपाठी (43), उसकी पत्नी नेहा त्रिपाठी (41), बलौदाबाजार के रहने वाले पुरूषोत्तम देवांगन (33), नागपुर के रहने वाले शाहिद पठान (36), पिंटू सारवान (23) और बिलासपुर के रहने वाले मनुराज मौर्य (31) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया ऐसे हुई लूट

अधिकारियों ने बताया कि 11 फरवरी को अनुपम नगर के रहने वाले मनोहरण वेलू ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि जब वह अपनी दो बहनों रंजनी और प्रेमा के साथ घर में थे, तब दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे दो लोग फौजी की वर्दी में वहां पहुंचे और बातचीत करने लगे. शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों के मुंह रूमाल से ढके हुए थे. इसके बाद एक महिला समेत तीन अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और घर में घुसे लोगों ने पिस्तौल दिखाकर तीनों भाई-बहन को बंधक बना लिया तथा उनसे 65.25 लाख रुपये नकद और सोने के आभूषण लूट लिए और एक कार से फरार हो गए.

अधिकारीयों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों की खोज शुरू की गई और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा की 10 विशेष दलों का गठन किया और लोगों से पूछताछ शुरू की.

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया और उसमें पता चला कि एक महिला और चार पुरुष एक कार से वहां पहुंचे थे और उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को एक अन्य कार के भी इसमें शामिल होने की जानकारी मिली और बाद में पुलिस ने राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, नागपुर, बलौदा बाजार और रायपुर में दबिश देकर 10 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी ए. सोम शेखर BSF में सूबेदार के पद पर था और उसने 2011 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और वर्तमान में ‘रियल हेल्प’ नाम के NGO से जुड़ा है. सोम शेखर का शिकायतकर्ता परिवार से घरेलू संबंध था और उसे जमीन बेचकर घर में रुपये रखे होने की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि आरोपी सोम शेखर ने ही घर में डकैती की योजना बनाई थी और इसमें अन्य आरोपियों को शामिल किया था.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 59 लाख 50 हजार रुपये नकद और सोने के आभूषण को बरामद कर लिया है और अपराध में प्रयुक्त दो गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button