
नोएडा का एक परिवार गूगल मैप के सहारे प्रयागराज जा रहा था. मलवां के पास जाम से बचने के लिए रामगंगा नहर की पटरी पर पहुंचने के बाद भ्रमित हो गए. बैक करते समय कार नहर में जा गिरी. लोग मौके पर पहुंचे और सवार लोगों को बाहर निकाला.
नोएडा निवासी प्रेम शंकर झा अपने परिजनों के साथ रविवार को किराए की कार से महाकुंभ जा रहे थे. कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर जाम से बचने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया. मैप के जरिए मलवां थाना क्षेत्र के रेवाड़ी ओवरब्रिज के नीचे से गांवों में प्रवेश करते हुए हाईवे की ओर आ रहे थे. रामगंगा नहर की पटरी में पहुंचने के बाद कार पीछे करते समय नहर में जा गिरी. थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. क्रेन की मदद से कार को नहर से निकाला जा सका.