राष्ट्रीयट्रेंडिंग

क्यों 10 कुत्तों को मारकर दफनाया? फिर कब्र पर चढ़ाया बिस्किट-फूलमाला और पानी

तंत्र-मंत्र के चलते 10 कुत्तों को मारकर दफना दिया गया. उनकी कब्र पर फूलमाला के साथ ही बिस्किट और पीने के लिए पानी रखा गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कुत्तों की हत्या को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं सुर्खियों में बनी हुई हैं.

 उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कानपुर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में 10 कुत्तों को मार दिया गया. पार्क में बने कमरे के पीछे दफनाकर फूलमाला-बिस्किट चढ़ाकर कटोरी में पानी रखा. स्थानीय लोग पार्क में बने मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तो उन्हें मामले की जानकारी हुई. कुत्तों को दफनाए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है. किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित साईट नंबर वन रतनलाल शर्मा स्टेडियम के पास डबल पानी की टंकी का पार्क है.

कब्र बनी मिली

पार्क में कर्मचारी के लिए जलसंस्थान ने एक कमरा बनवाया है, जो खाली पड़ा था. उस कमरे में एक एक युवक सालों से रह रहा था. मंदिर के पुजारी पवन शर्मा और क्षेत्र के श्याम शुक्ला ने बताया कि मंदिर में चार कुत्ते और उसके छह बच्चे थे. मंगलवार सुबह से सभी गायब थे. जब उनकी खोजबीन की गई, तो कमरे के पीछे तीन छोटी कब्र बनी दिखीं. उन्होंने आरोपित युवक से पूछा तो बताया कि कुत्तों को मार गया था, इस लिए दफना दिया गया था. आरोपी ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे और लाइटें भी तोड़ दी थीं. तंत्रमंत्र की आशंका से सभी दहशत में आ गए.

खून से सना डंडा मिला

पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन आरोपी पुलिस के आने से पहले ही भाग गया. जांच में पुलिस को खून से सना एक डंडा कब्र के पास पड़ा मिला. थाना प्रभारी धर्मेंद्र राम ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोग तंत्रमंत्र-टोना टोटका की वजह से कुत्तों की हत्या की बात मान रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button