फाल्गुन अमावस्या कल, जानें स्नान-दान का मुहूर्त व पूजा-विधि

Falgun Amavasya 2025: धार्मिक मान्यताओं में फाल्गुन अमावस्या को विशेष महत्व दिया गया है. फाल्गुन अमावस्या गुरुवार को 27 फरवरी, 2025 के दिन है. इस दिन श्री हरि विष्णु भगवान की विधि-विधान से उपासना की जाएगी. फाल्गुन अमावस्या के दिन विधिवत भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है. इसलिए आइए जानते हैं फाल्गुन महीने की अमावस्या पर स्नान-दान का मुहूर्त, महत्व और पूजा-विधि-
फाल्गुन अमावस्या कल: फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि फरवरी 27, 2025 को सुबह 08:54 बजे आरम्भ होगी, जिसका समापन फरवरी 28, 2025 को सुबह 06:14 बजे तक होगा. दृक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन अमावस्या फरवरी 27, 2025 को मनाई जाएगी.
जानें स्नान-दान का मुहूर्त: फरवरी 27 को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05:08 से 05:58, शिव योग रात 11:41 तक व शुभ चौघड़िया मुहूर्त सुबह 06:48 से 08:15 तक रहेगा. इन मुहूर्त में दान करना शुभ रहेगा.
पूजा-विधि
1- स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें
2- गणेश जी को प्रणाम करें
3- विष्णु जी का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें
4- अब प्रभु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें
5- मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें
6- श्री विष्णु चालीसा का पाठ करें
7- पूरी श्रद्धा के साथ विष्णु जी की आरती करें
8- तुलसी दल सहित भोग लगाएं
9- अंत में क्षमा प्रार्थना करें
महत्व: फाल्गुन अमावस्या के दिन दान और स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है. फाल्गुन मास की अमावस्या पर दान करने से पितृ दोष के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है. इसके अलावा फाल्गुन महीने की अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान जरूर करना चाहिए. वहीं, इस दिन गाय, कौवे और कुत्ते को भोजन कराने से जीवन के कष्ट दूर हो सकते हैं.