
नई दिल्ली. जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव थाने में प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है. एफआईआर उनकी पत्नी रानी भानवी सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई.
भानवी ने राजा भैया पर वर्षों तक शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस अधिकारी के अनुसार भानवी सिंह ने बताया कि उनकी शादी 17 फरवरी, 1995 को यूपी के बस्ती में राजा भैया से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति उन्हें प्रताड़ित करने लगे. शिकायत में आरोप लगाया है कि राजा भैया के मारपीट करने से उन्हें कई गंभीर शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. भानवी ने पहले भी राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत दी थी, पर परिवार में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उसे आगे नहीं बढ़ाया.