छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

30 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी बिलासपुर में 33700 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला

पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर में 33700 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. इनमें दो पॉवर प्रोजेक्ट शामिल हैं. फिलहाल राज्य में 30 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. छत्तीसगढ़ पॉवर जनरेशन कंपनी के 1320 मेगावाट और एनटीपीसी के 800 मेगावाट की यूनिट से उत्पादन शुरू होने पर उत्पादन क्षमता 32120 मेगावाट हो जाएगी. बता दें कि राज्य सरकार ने करीब 30 हजार मेगावाट क्षमता के पॉवर प्रोजेक्ट्स के लिए एमओयू भी किया है. पीएम मोदी 29 जिलों में 130 पीएमश्री स्कूल की शुरुआत करेंगे. साथ ही, पीएम आवास (ग्रामीण) के तीन लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे.

राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का पहला छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है. विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी बिलासपुर में विजय संकल्प रैली में आए थे. अब बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के मोहभट्ठा में 33700 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने के साथ-साथ आमसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अंतर्गत 15800 करोड़ रुपए की लागत से कोरबा में जनरेशन कंपनी की 660 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट और एनटीपीसी में 800 मेगावाट क्षमता की यूनिट का – शिलान्यास करेंगे.

चार जिलों में सिटी गैस वितरण परियोजना

पीएम मोदी कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसमें 200 किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर से अधिक एमडीपीई (मीडियम डेंसिटी पॉलीइथिलीन) पाइपलाइन और 1,285 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई सीएनजी डिस्पेंसिंग आउटलेट शामिल हैं. इसी तरह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की 540 किलोमीटर लंबी विशाखापट्नम-रायपुर पाइ‌पलाइन परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 2210 करोड़ रुपये से अधिक होगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button