
Success Story That Inspired The PM Himself: रायपुर की पुचका गर्ल ईशा पटेल ने अपनी मेहनत और यूनिक आइडिया से वो कर दिखाया जो लाखों युवा सिर्फ सपना देखते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ईशा के स्टार्टअप प्रेजेंटेशन को सराहा और “House of Puchka” के पीछे की सोच पर सवाल भी पूछा.
कौन हैं ईशा पटेल? (House of Puchka)
- 23 साल की बीबीए ग्रैजुएट ईशा पटेल पहले मुंबई की एक कंपनी में ₹6 लाख के सालाना पैकेज पर काम कर रही थीं.
- लेकिन उन्होंने कॉर्पोरेट करियर छोड़कर रायपुर में “हाउस ऑफ पुचका” नाम से गोलगप्पे का हाइजीनिक कैफे शुरू किया.
- अपने बिजनेस की शुरुआत उन्होंने ₹6 लाख के मुद्रा लोन से की.
क्या है ‘हाउस ऑफ पुचका’? (House of Puchka)
- गोलगप्पे के इस कैफे में 5 अलग-अलग फ्लेवर के चटपटे पानी के साथ पुचका (गोलगप्पे) परोसे जाते हैं.
- खास बात ये है कि ईशा ने अहमदाबाद से हाइजीन मशीनें मंगवाई हैं, जिससे हर पुचका हाइजीनिक और यूनिक टेस्ट में बना होता है.
PM मोदी से हुई सीधी मुलाकात
प्रधानमंत्री ने दिल्ली में मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर सफल युवा उद्यमियों से मुलाकात की. ईशा की कहानी सुनकर मोदी जी ने कहा – “पानी के इतने फ्लेवर! ये तो कमाल है. युवाओं को ऐसे इनोवेटिव आइडिया चाहिए!”
CM और डिप्टी CM ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ईशा की तारीफ करते हुए लिखा – “आसमान की कोई सीमा नहीं होती.” डिप्टी CM अरुण साव ने कहा – “छत्तीसगढ़ की बेटी ने PM से संवाद कर राज्य को गौरवान्वित किया है.”