
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से मंगलवार को दिल दहला देने वाली खबर आई. यहां आतंकियों ने घाटी घूमने आए पर्यटकों पर गोलियां चलाईं. इस घटना में कई लोगों की जान चली गई. पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले से हर कोई हैरान है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारों तक सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर हर कोई नाराजगी और संवेदनाएं जता रहा है. अब इस मामले में कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर हमले की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी.

पहलगाम हमले पर कंगना रनौत का पोस्ट
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए. पहली पोस्ट में हमले की तस्वीर है. इस तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा- “आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी.” कंगना ने दूसरे पोस्ट में पीड़ितों का वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर करने के साथ कंगना ने लिखा- “इन लोगों ने आम नागरिकों पर गोलियां बरसाईं जिनके पास खुद को बचाने के लिए कुछ भी नहीं था. इतिहास में हर लड़ाई जंग के मैदान में लड़ी गई है, लेकिन जब से इन नपुंसकों को हथियार मिले हैं ये मासूम लोगों पर गोलियां चला रहे हैं, इन डरपोक लोगों से कैसे लड़ा जाए जो केवल जंग के मैदान के बाहर लड़ना चाहते हैं.”
अली गोनी ने भी दी प्रतिक्रिया
कंगना रनौत के अलावा कई सारे बॉलीवुड और टीवी के सितारों ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. टीवी एक्टर अली गोनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- आज पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले से मैं बहुत दुखी और गुस्से में हूं. निर्दोष लोगों के खिलाफ यह हिंसा इस्लाम की शांति की शिक्षा के विपरीत है. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हमें इस तरह की बुराई के खिलाफ एकजुट होना चाहिए.
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले सनी देओल
वहीं, इस लिस्ट में सनी देओल का भी नाम शामिल है. उन्होंने लिखा, ‘इस दुनिया की सोच सिर्फ आतंकवाद को खत्म करने की होनी चाहिए. क्योंकि इसका शिकार सिर्फ मासूम लोग ही होते हैं. इंसान को अपने अंदर झांकने की जरूरत है. इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं.’
कश्मीर आतंकी हमले पर फिल्म मेकर करण जौहर ने लिखा, ‘ये दिल झकझोर देने वाली घटना है. इस हमले में जान गंवाने वाले पीड़ितों और उनके परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं.’ इसके साथ ही अनिल कपूर ने लिखा, ‘पहलगाम में हुए ट्रेजिक अटैक के बाद दिल टूट गया है. शक्ति और शांति के लिए प्रार्थना.’ सोनम कपूर ने लिखा, ‘घटना से शॉक्ड हूं. पहलगाम की घटना ने अंदर तक झकझोर दिया है. पीड़ितों और उनके परिवार के साथ में संवेदनाएं.’
कश्मीर हमले पर जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी, ‘इस घटना के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. पहलगाम अटैक अचंभित और दिल को तोड़ देने वाली घटना है. कायर, आत्माहीन राक्षस, कर्तव्य की गलत आड़ में अन्याय के कामों को अंजाम देने के मिशन पर हैं. मैं न्याय के लिए प्रार्थना करती हूं, लेकिन मुझे डर है कि इस बार आतंक और बुराई के ऐसे बार-बार किए गए कृत्यों से पैदा इस उबलते गुस्से को शांत करने के लिए कुछ भी पर्याप्त नहीं होगा. हम उन आत्माओं और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जिन्हें हमने खो दिया है. इस गम में हम आपके साथ हैं. इसे सहने के लिए भगवान शक्ति दे.’ जान्हवी के अलावा इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना और विशाल ददलानी जैसे सेलेब्स भी हैं, जिन्होंने इस आतंकी घटना की निंदा की है.