ब्रेकिंग खबरें

ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

60 साल की महिला का 35 साल के युवक से अफेयर; भागकर की लव मैरिज, फिर बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 60 वर्षीय महिला और 35 वर्षीय युवक के लव अफेयर का मामला सार्वजनिक हो गया। घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ी बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। जब दोनों के अफेयर की जानकारी महिला के परिजनों को मिल गई। जिसके बाद महिला के पति और पुत्र बस स्टैंड पर पहुंचे और वहां मौजूद युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से बस स्टैंड पर हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया।

इसी दौरान महिला ने सार्वजनिक रूप से अपने प्रेम संबंध की कहानी बताई। महिला के अनुसार, करीब चार महीने पहले उसकी बातचीत फोन पर आरा निवासी युवक वकील मिश्रा से शुरू हुई थी। बातचीत बढ़ने के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और मिलने का फैसला हुआ। इसके बाद दोनों भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मिले और वहां से लुधियाना चले गए। महिला का दावा है कि लुधियाना पहुंचने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से विवाह कर लिया और पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे।

रविवार को दोनों किसी जरूरी काम से अमरपुर बस स्टैंड आए थे, जहां परिजनों ने उन्हें देख लिया और हंगामा शुरू हो गया। मारपीट में युवक के घायल होने की सूचना है। हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया और दोनों को परिजनों से छुड़ाया। इसके बाद प्रेमी जोड़े को अमरपुर थाना लाया गया। अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि दोनों को फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

What's your reaction?

Related Posts