घर में सोता रह गया कारोबारी, लाखों का सामान लेकर फरार हुए चोर
संजय नगर में पान मसाला कारोबारी के मकान में घुसकर चोरों ने आलमारी में रखे पांच लाख के जेवर चोरी कर लिए। चोरी की वारदात तब हुई जब कारोबारी का परिवार घर में सो रहा था, मां सुबह-सुबह मंदिर गई हुई थी। टिकरापारा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरी की घटना 17 अप्रैल को हुई है, रिपोर्ट एक सप्ताह बाद दर्ज करवाई गई। पुलिस के अनुसार संजय नगर निवासी प्रदीप साहू परिवार के साथ रहते हैं। उनका पान मसाले का कारोबार है। 18 अप्रैल की सुबह सभी सदस्य सोए हुए थे। उनकी बुजुर्ग मां तड़के सुबह लगभग साढे पांच बजे मंदिर चली गई। दरवाजा खुला रह गया। एक घंटे बाद जब लौटी तो देखा कि आलमारी खुली हुई थी। उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर गायब थे।
आलमारी में रखे सोने की तीन नग अंगुठी, एक नग रानी हार, एक नग गुलबंद हार, एक जोड़ी झुमका, चार जोडी टाप्स, एक जोड़ी कंगन, चांदी का तीन जोड़ी पायल, 25 नग सिक्का, एक नग कटोरी, एक नग चम्मच, एक नग हसली, एक नग कमरबंद एवं नगदी पांच हजार रुपये है। कुल जुमला पांच लाख रुपये कीमती को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।