राष्ट्रीयट्रेंडिंग

Robin Uthappa: रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. उथप्पा पर EPFO यानी प्रोविडेंट फंड में घोटाला करने का आरोप लगा है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज पर 23 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है.

न्यू एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड को मैनेज करते वक्त कर्मचारियों की सैलरी से ₹23 लाख की कटौती की, लेकिन उनके प्रोविडेंट फंड में जमा नहीं किए.

द हिंदू की के मुताबिक,  वारंट पीएफ रीजनल कमिश्नर शदाक्षरी गोपाल रेड्डी के जरिए जारी किया गया था, जिन्होंने कर्नाटक में क्षेत्राधिकार पुलकेशीनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है. अधिकारियों ने कहा, “4 दिसंबर को निष्पादित वारंट मिस्टर उथप्पा के पुलकेशीनगर आवास पर नहीं होने के बाद वापस कर दिया गया था.”  कथित तौर पर उथप्पा अपने परिवार के साथ दुबई में रहते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला 04 दिसंबर का बताया जा रहा है. वहीं इस मामले पर अभी उथप्पा की तरफ से भी कोई रिएक्शन नहीं आया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उथप्पा इस मामले पर क्या बोलते हैं.

रॉबनि उथप्पा का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि उथप्पा ने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 46 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे की 42 पारियों में उथप्पा ने 25.94 की औसत से 934 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 86 रनों का रहा.

इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 12 पारियों में उन्होंने 24.90 की औसत और 118.00 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकले, जो उनका हाई स्कोर (50 रन) रहा. उथप्पा ने 2006 से 2015 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने अप्रैल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button