गढ़चिरौली में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया
गढ़चिरौली. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. वहीं, छत्तीसगढ़ में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने कहा, पुलिस को सूचना मिली कि नक्सलियों के पेरिमिली और अहेली दलम क्षेत्र के सदस्य वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं. इसके बाद पुलिस की सी-60 फोर्स की टुकड़ियों ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने कहा, मुठभेड़ के बाद मौके से तीन नक्सलियों के शव मिले. उनके पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है. मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिट्लू मदावी के रूप में हुई है, जबकि दो की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है.
तीन नक्सली गिरफ्तार
रायपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रविवार को तीन नक्सली गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने बताया, इनमें से दो महिला हैं. तीनों पर आईईडी के जरिये विस्फोट करने के आरोप हैं. जिला रिजर्व गार्ड , जिला पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान गिरफ्तारी की गई.