बस्तर संभागछत्तीसगढ़

बस्तर IG समेत 15 जिलों के SP का जल्द हो सकता है ट्रांसफर, लिस्ट में रायपुर, दुर्ग, कवर्धा शामिल

रायपुर. पुलिस महकमे में जल्दी ही प्रशासनिक सर्जरी होगी. इसमें बस्तर आईजी से लेकर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, कांकेर, महासमुंद, मुंगेली, बिलासपुर, बेमेतरा, बलौदाबाजार, कवर्धा, जशपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर एसपी के नाम बताए जाते हैं. फेरबदल किए जाने वाले संभावित नाम उच्च स्तर पर फाइनल किए जा रहे हैं. इसे अंतिम रूप देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की हरी झंडी मिलते ही जारी किया जाएगा.

सूत्रों का कहना है कि सप्ताह भर में इसकी सूची जारी हो सकती है. इसमें बस्तर आईजी पी सुंदरराज को पीएचक्यू और उनके स्थान पर रतनलाल डांगी को भेजने के संकेत मिले हैं. वही रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को पिछले काफी समय से बदलने की कवायद चल रही है. उनके स्थान पर दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव और कवर्धा एसपी लाल उमेंद सिंह के नाम पर विचार चल रहा है. वहीं जशपुर एसपी डी रविशंकर को महासमुंद या धमतरी, कांकेर एसपी शलभ सिन्हा को बिलासपुर, वहीं बिलासपुर एसपी संतोष सिंह को जगदलपुर भेजे जाने की चर्चा चल रही है. हालांकि संतोष सिंह कुछ महीनों पहले ही बिलासपुर एसपी बनाए गए हैं. लेकिन, फेरबदल को आगामी विधानसभा चुनाव से जोडकऱ देखा जा रहा है.

बस्तर पर फोकस

नक्सल प्रभावित बस्तर को फोकस में रखते हुए फेरबदल को अंतिम रूप दिया जाएगा. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां अनुभवी और तेज तर्रार अधिकारियों की तैनाती करने की तैयारी चल रही है. बस्तर आईजी पी सुंदरराज को करीब 5 वर्ष हो चुके है. इसे देखते हुए उन्हें बदला जाना लगभग तय है. उन्हें पीएचक्यू में लाए जाने के संकेत मिले हैं. हालांकि वह पहले भी पीएचक्यू में रह चुके हैं. बता दें कि इसके पहले टीजे लांगकुमेर लंबे समय तक बस्तर में रहे. उनके बाद पी सुंदरराज दूसरे अफसर हैं जिन्हें बस्तर आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नक्सल आईजी का नया पद

सूत्रों का कहना है कि नक्सल घटनाओं को देखते हुए रायपुर संभाग की तरह वहां भी नक्सल आईजी का नया पद सृजित किया जा सकता है. हालांकि इस पर सिर्फ चर्चा चल रही है. राज्य सरकार वहां नक्सलियों की गतिविधियों को देखते हुए इस पद का सृजन कर पी सुंदरराज को बहां यथावत रख सकती है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button