छत्तीसगढ़
रमन सिंह की मेदांता अस्पताल में हुई सफल सर्जरी, सीएम बघेल ने फोन कर जाना हाल चाल

रायपुर। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह दिल्ली के मेदांता मेडिसिटी में एक छोटे से ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सिंह काफी दिनों से एक पैर के नाखून के दर्द से परेशान चल रहे थे। इसकी सफल सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जानकारी मिली है कि वे मंगलवार को रायपुर लौटेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से दूरभाष पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।