छत्तीसगढ़

भेंट-मुलाकात करने आज जगदलपुर जाएंगे सीएम बघेल

Bhent Mulakat With Youth in Jagdalpur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज से दो दिवसीय जगदलपुर दौरा शुरू हो रहा है। सीएम बघेल दौरे के पहले दिन बुधवार को जगदलपुर में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय काकतीय पीजी कालेज मैदान धरमपुरा में दोपहर 12 बजे से होगा। मुख्यमंत्री इस मौके पर युवाओं से ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ पर चर्चा करेंगे।

इससे पहले मुख्‍यमंत्री बघेल रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत युवाओं से संवाद कर चुके हैं। इन आयोजनों में युवाओं ने प्रदेश के विकास के संबंध में अपनी आकांक्षाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है। मुख्यमंत्री ने इन भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में युवा हित में अनेक बड़ी घोषणाएं भी की है।

छात्रों को मिलेगी फ्री बस सुविधा

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 अगस्त को सुबह 11.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.45 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे और शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज मैदान धरमपुरा में दोपहर 12 बजे से आयोजित युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button