Raipur News: फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, अपराध दर्ज
Raipur News: रायपुर. फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक कल्पेश रायचुरा की विकास वसंत से जान पहचान थी. विकास ने राजेंद्र नगर के ऋषभ रेसीडेंसी के अपने फ्लैट को बेचने की इच्छा जताई थी.
इस पर कल्पेश फ्लैट को खरीदने के लिए तैयार हो गया. फ्लैट का सौदा 36 लाख रुपए में तय हुआ. एडवांस के तौर पर कल्पेश ने 4 लाख रुपए विकास को दिया. इसके बाद और पैसा दिया. इस तरह एडवांस के तौर पर कुल 15 लाख रुपए दे दिया. बाकी रकम फ्लैट की रजिस्ट्री होने पर देना तय हुआ. कुछ दिन बाद कल्पेश ने बाकी रकम बैंक से फायनेंस कराने के लिए फ्लैट के दस्तावेज मांगे, तो विकास और उसकी पत्नी आनाकानी करने लगी. बाद में पता चला कि फ्लैट के दस्तावेज बैंक में बंधक हैं. इसकी शिकायत पर पुलिस ने विकास के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.