कोरोना संक्रमण के कारण जिन लोगों की सूंघने की शक्ति चली गई थी और स्वाद भी महसूस नहीं हो रहा था, उनके लिए नई दवा तैयार हो चुकी है जो इस समस्या से छुटकारा दिलाएगी. जापान में इस दवा के परीक्षण चल रहे हैं जिसमें बड़े सकारात्मक नतीजे निकले हैं.
नेचर जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जापान की कंपनी ने यह दवा एनसिट्रेलविर विकसित की है. जापान में इसे आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. कोरोना संक्रमितों पर परीक्षण में पाया गया है कि इस दवा के सेवन से संघूने और स्वाद की क्षति की जल्दी वापसी करने में यह दवा सफल है. हालांकि इस प्रकार की एक और दवा मोलनुपिराविर भी प्रभावी पाई गई थी, लेकिन इस दवा को सभी लोगों को देने की सिफारिश नहीं की गई थी.
पचास फीसदी लोगों को हुई थी समस्या
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संक्रमितों में जिन लोगों को सूंघने और स्वाद की शक्ति का ह्रास हुआ था, उनमें से 35 फीसदी लोगों को महज दो दिनों के भीतर ही यह समस्या ठीक हो गई. कोरोना महामारी के दौरान 40-50 फीसदी लोगों में सूंघने और स्वाद की शक्ति का ह्रास हुआ था. महीनों के बाद बहुत सारे लोगों की क्षमता वापस लौटी, लेकिन बहुत सारे लोगों की स्थिति अभी भी वैसी ही है.