ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

पीएम मोदी की 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में यहां करेंगे भव्य सभा

रायपुर.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को दुर्ग में चुनावी जनसभा के बाद आगामी 7 नवंबर को विश्रामपुर में आमसभा की अनुमति मिल गई है. पीएमओ से अनुमति मिलते ही विश्रामपुर में प्रधानमंत्री की सभा की तैयारी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि विश्रामपुर की आमसभा में सरगुजा संभाग के 14 में से 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल होंगे, यहां एक लाख से अधिक की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. वैसे अंबिकापुर में प्रधानमंत्री की एक सभा चुनाव आचार संहिता के पहले भी हुई थी. दूसरी बार अब विश्रामपुर में सभा को लेकर सरगुजा के प्रत्याशियों में खासा उत्साह है. दरअसल सरगुजा संभाग की 14 सीटों में भाजपा को वर्ष 2018 के चुनाव में करारी हार मिली थी, भाजपा का सरगुजा से खाता भी नहीं खुला था.

What's your reaction?

Related Posts