रायपुर: नौकरी लगाने के नाम पर महिला से 76 हजार वसूले
रायपुर. शहर में नौकरी के लगाने के नाम पर लोगों को ठगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुरानी बस्ती थाने में स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है. महिला से नौकरी लगाने के नाम पर 76 हजार 300 रुपये ले लिए गए. पुलिस के अनुसार ऐश्वरी सिन्हा निवासी ग्राम पोड, जिला गरियाबंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक, अर्पित कुमार एक्का द्वारा स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 76 हजार 300 रुपये ले लिए गए. आरोपित के खाते में 2021 में यूपीआई के माध्यम से पहले 20 हजार रुपये, इसके बाद 50 हजार रुपये जमा किए गए. फिर 6300 रुपये दिए गए. दो वर्ष बीतने के बाद न तो आरोपित ने नौकरी लगवाई और न ही रकम वापस की. इसके बाद फोन में बात करना भी बंद कर दिया.
प्रार्थिया महिला द्वारा इसकी शिकायत गरियाबंद, पांडुका थाने में पहले दर्ज कराई थी, लेकिन अभी वर्तमान में रायपुर में रहने के कारण मामले को पुरानी बस्ती थाना स्थानांतरित किया गया है. मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.