ब्रेकिंग खबरें

अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर में स्कूली छात्र मर्डर

रायपुर. राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में मदर टेरेसा वृद्धा आश्रम के सामने टैगोर नगर में ट्यूशन से घर लौट रहे 11वीं के छात्र का रास्ता रोककर दो दोपहिया में सवार चार लड़कों ने सीने, हाथ और पैर में चाकू मार दिया. घटना सोमवार शाम सवा सात बजे हुई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 324, 34, 341, 506 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस ने बताया कि गली नं. 4 महात्मा गांधी नगर अमलीडीह निवासी प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंसी का काम करने वाले प्रकाश काडू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. प्रार्थी का पुत्र 11वीं कक्षा का छात्र है. वह टैगोर नगर में मैथ्स का ट्यूशन पढ़ता है. 27 नवंबर को ट्यूशन पढ़कर अपनी बाइक क्रमांक सीजी 04 एन जेड 3387 से घर जा रहा था, तभी टैगोर नगर चौक से एक ड्यूक बाइक तथा एक स्कूटी में सवार चार लड़के प्रार्थी के पुत्र के पीछे – पीछे आए और अपनी दोपहिया को – कभी आगे, तो कभी पीछे करने लगे. इस पर छात्र ने कहा कि कैसे बाइक चलाते हो? इतना कहने पर मदर टेरेसा वृद्धा आश्रम के सामने टैगोर नगर में चारो लड़कों ने छात्र को रोक लिया. गंदी गंदी गाली देते हुए छात्र को कई जगह चाकू से गोदा प्रार्थी को उसके बेटे ने घटना की सूचना मोबाइल फोन से दी. इस पर जब प्रार्थी पहुंचा तो देखा कि उसके पुत्र के छाती में दाहिने तरफ, छाती के नीचे, बाएं हाथ, दाहिने हाथ, कोहनी तथा दोनों पैर के जांघ में चाकू से चोट लगा था और खून बह रहा था. प्रार्थी अपने पुत्र को तत्काल निजी अस्पताल उपचार के लिए ले गया. जहां उसकी मौत हो गई.

What's your reaction?

Related Posts