व्यापार
शेयर बाजार : Sensex 671 अंक लुढ़का, Nifty 21,500 के करीब
IT शेयरों में बिकवाली और मेटल,ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुख के कारण हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को देसी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए.
व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: 0.87 फीसदी और 0.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 670.93 अंक यानी 0.93 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 71,355.22 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 71,301.04 और 72,181.77 के रेंज में कारोबार हुआ.
वहीं, दूसरी तरफ (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 197.80 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.