दिल्ली-कोलकाता ही नहीं, थाईलैंड तक से मंगाए गए फूल

अयोध्या, अयोध्या की शोभा में देश-विदेश से मंगाए गए फूल चार चांद लगा रहे हैं. करीब 1500 टन फूल मंगाए गए हैं. इनसे 13 किमी लम्बा राम पथ महक रहा है तो भक्ति पथ भी खुशबू से सराबोर है.
फूलों की सजावट के बाद रविवार शाम से ही अयोध्या महकने लगी. इनसे कई प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. दीवारों पर कलात्मक तरीके से जयश्रीराम, ऊं आदि लिखे गए हैं तो कई कलाकृतियां भी बनाई गई हैं. करीब 1000 टन फूल अकेले अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ही मंगवाए हैं. इनसे राम पथ, भक्ति पथ, एयरपोर्ट मार्ग को सजाया गया है. सरयू के घाट भी फूलों से सजे हैं. 500 टन फूल दूसरी संस्थाओं और राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंगाया गया है. मंदिर परिसर को सजाने का काम ट्रस्ट ने अपने स्तर से किया है.
20400 एलईडी, 5652 डेकोरेटिव लाइटें
अयोध्या की सभी स्ट्रीट लाइटों को बदल दिया गया है. इनकी जगह एलईडी लगाई गई हैं. नगर निगम ने पहले 3000 एलईडीए स्ट्रीट लाइटें लगवाई थीं. 17400 एलईडी स्ट्रीट लाइटें ईईएसएल ने लगाई हैं. नगर निगम ने मुख्य मार्गों के अलावा अन्दर की अन्य सड़कों पर 70 करोड़ से 3652 डेकोरेटिव लाइटें लगवाई हैं. धर्म पथ, राम पथ पर लोक निर्माण विभाग ने डेकोरेटिव लाइटें लगवाई हैं. 40 पार्कों में सोलर ट्री लगवाई गई हैं. 40 लाइटों वाले सोलर गार्डन ट्री भी लगाए गए हैं. इन सभी में एक एक में 40-40 लाइटें हैं.
फूलों से दमकी अयोध्या
दिल्ली, कोलकाता सहित यूपी के अन्य शहरों से गेंदा, गुलदाउदी, डहेलिया, कैलेंडुला, लाल गुलाब, पीला गुलाब, सफेद गुलाब, पिटूनिया, फैंसी फ्लावर, स्नैप ड्रैगन, एस्टर, कार्नेशन, जिन्निया, कार्न फ्लावर भी मंगाए गए हैं.
कई दिन खराब नहीं होंगे
थाईलैण्ड से कई फूल आए हैं, जो कई कई दिनों तक नहीं खराब होंगे. इनमें आर्किड, नीला कमल, गुलाब, कमल, साइट्रान, विंड फ्लावर और गुलदाउदी सहित कई अन्य प्रजातियों के फूल शामिल हैं. इन फूलों से भक्ति पथ को सजाया गया है.
● सरयू तट भी फूलों की लड़ियो से सजाए गए
● मंदिर की सजावट में ट्रस्ट ने बेहतरीन फूल और गुलदस्ते लगाए