शिक्षा एवं रोजगारछत्तीसगढ़
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को
रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 दो पालियों में 11 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक तथा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित (64) परीक्षा केन्द्रो में आयोजित की जाएगी. कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों के लिए परिवहन अधिकारी और उड़नदस्ता प्रभारी नियुक्त किया है.
परीक्षा के दौरान आबंटित परीक्षा केन्द्रों में अनैतिक कार्यो की रोकथाम के लिए पर्यवेक्षक सतत निरीक्षण करेंगे.
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.