लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अयोध्या में जन-जन की भावनाओं का प्रतीक बना प्रभु श्रीराम का मंदिर ऐतिहासिक उपलब्धि है. यह आने वाली पीढ़ियों को आशा, एकता और सामूहिकता के मूल्यों का संदेश देगी.
बिरला ने कहा कि इससे जुड़े इस प्रस्ताव को पारित करते हुए हम सभी बहुत गौरवान्वित हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने में अतुलनीय भूमिका निभाई. सदियों की तपस्या के बाद राम मंदिर निर्माण के साथ सुशासन और जन कल्याण के नए युग का आरंभ हुआ है. लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में नियम 193 के तहत श्रीराम मंदिर निर्माण और श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह विषय पर हुई चर्चा के समापन पर राम मंदिर के संबंध में प्रस्ताव पढ़ा.
उन्होंने कहा कि हम सभी सांसद पूरी एकता, श्रद्धा और भक्तिभाव से इस अवसर पर देशवासियों के उल्लास और उमंग में शमिल हैं. बिरला ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति के कण-कण में श्रीराम, सीता और रामायण रचे बसे हैं.