तकनीकी
ऐप के बिना ही सभी काम करेगा मोबाइल

बार्सिलोना: स्मार्टफोन से जल्द ही ऐप गायब हो जाएंगे. यानी यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा जिससे लोगों की प्राइवेसी से समझौता नहीं होगा. 26 फरवरी से बार्सिलोना में शुरू हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एआई स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा, जो एप्लीकेशन से मुक्त होगा. इसका सीधा नुकसान गूगल प्ले स्टोर और एपल से ऐप स्टोर को होगा. जर्मन कंपनी डोयचे टेलीकॉम और चंक कंपनी ब्रेन डॉट एआई मिलकर एआई स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे.
इसमें एआई पावर्ड डिजिटल असिस्टेंट सपोर्ट दिया जा सकता है. इसकी मदद से यूजर्स ऐप वाले सारे काम कर पाएंगे. यह असिस्टेंट वॉइस और टेक्स्ट पर काम करेगा. यानी कमांड देने पर ऐप के बिना ही सारे काम हो जाएंगे.