टीवीएस की नई दमदार स्पोर्ट्स बाइक अपाचे आरटीआर 310 भारत में पेश हो गई है। यह बाइक चार रंगों में दिखाई देगी- फायरी रेड, फ्यूरी येलो, आर्सेनल ब्लैक और सेपांग ब्लू ।
क्या है खास : इसमें की-लेस राइड, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, स्लोप-डिपेंडेंट कंट्रोल और रियर लिफ्ट-ऑफ प्रोटेक्शन जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। बाइक के प्रदर्शन और रंग-रूप को बेहतर बनाने के लिए डायनामिक किट और डायनामिक प्रो-किट भी दिए जा रहे हैं। कुछ नए डिजाइन भी मिलेंगे, जैसे पारदर्शी क्लच कवर, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर, लाल रंग की कलर स्कीम।
इंजन में कितना दम : पहले की तरह 312.2सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन, 35.6बीएचपी पावर और 28.7एनएम टॉर्क देता है।
किनसे मुकाबला : इसका सीधा मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक और बीएमडब्ल्यू जी 310 आर से होगा। ये तीनों ही 300सीसी-400सीसी सेगमेंट में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं।
क्यों खरीदें : पहले से अधिक दमदार और नई तकनीक के साथ उतारी गई हैं। उन बाइकर्स के लिए शानदार विकल्प हैं, जो बजट में सुपरबाइक्स खरीदना चाहते हैं।
कीमत : 2,39,990 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर टॉप वेरिएंट में 2, 62,000 रुपये तक।



















