नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जीवन भर राष्ट्रीय कल्याण और सामाजिक उत्थान के लिए निस्वार्थ रूप से समर्पित रहे.
भाजपा पितृपुरुष को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शाह ने कहा कि उनका जीवन त्याग, दृढ़ता और समर्पण से भरा है. यह करोड़ों लोगों के लिए शक्ति और प्रेरणा का असीमित स्रोत है.
आज इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनकर खुश और भावुक हो गया. उन्होंने एक्स पर लिखा, माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से माननीय लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना सभी के लिए गौरव का क्षण है.