बसों में किराया सूची और सीसीटीवी जरूरी
रायपुर: यात्री बस में सफर करने के दौरान लोगों को होने वाली परेशानियों और यातायात समस्याओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बस संचालकों की बैठक ली. इस दौरान उन्हें यात्री बस में किराया सूची चस्पा करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, निर्धारित बसस्टॉपों से ही सवारी बैठाने और उतारने का निर्देश दिया गया. नयाबस स्टैंड में आयोजित बैठक में एएसपी ट्रैफिक ओपी शर्मा, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में बस संचालक शामिल हुए.
वसूली पर तत्काल होगी कार्रवाई
बैठक में एएसपी शर्मा ने हॉकरों द्वारा टिकट काटने के दौरान झगड़ा करने, गुंडागर्दी करने, यात्रियों से वसूली करने वालों के खिलाफ टिकरापारा पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में टिकरापारा टीआई दुर्गेश रावटे और बसस्टैंड चौकी प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, नगर निगम जोन-6 प्रभारी हिमांशु चंद्राकर, छत्तीसगढ़ परिवहन संघ के अध्यक्ष अनवर अली सहित सभी ट्रेवल्स संचालक उपस्थित थे.
सभी बसों में किराया सूची ऐसे स्थानों पर चस्पा करें, जो यात्रियों को आसानी से दिख सके. ज्यादा किराया लेने की शिकायत कार्रवाई की जाएगी.
लंबी दूरी के यात्री बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी जरूर लगवाएं.
भाठागांव बसस्टैँड से छूटने के बाद रास्ते में बस खड़ी करके सवारी न बैठाएं और न ही उतारें. केवल निर्धारित पचपेड़ीनाका, टाटीबंध चौक में ही सवारी बैठाएं और उतारें. इसके अलावा अन्य स्थान में सड़क पर वाहन खड़ी करके सवारी बैठाते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
जगदलपुर से आने वाली यात्रीबस पचपेड़ीनाका चौक में सवारियां उतारने के बजाय सीधे बस स्टैंड में ही सवारी उतारेंगे.