कार से 22 लाख का गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
रायपुर: 22 लाख का गांजा लेकर एक तस्कर ओडिशा से रायपुर पहुंचा, तो पुलिस ने आउटर में उसे पकड़ लिया. लेकिन पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि गांजा कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था? आरोपी को भी जेल भेज दिया गया है. उससे लंबी पूछताछ पुलिस नहीं कर पाई है.
पुलिस के मुताबिक अभनपुर-धमतरी मार्ग में एक युवक अपनी कार सीजी 07 एम 3530 से जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम पंचानन बताया. पुलिस ने उसके कार की जांच की, तो उसमें अलग-अलग पैकेट में 110 किलो गांजा था. इसकी कीमत 22 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
ओडिशा से आने की आशंका:आरोपी मालपाड़ा बालंगीर कर रहने वाला है. आशंका है कि वह गांजा ओडिशा से ही लेकर आ रहा था और रायपुर में किसी लोकल तस्कर को माल देने की तैयारी में था.
आरोपी गांजा तस्करों के बड़े नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
दो और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई विधानसभा इलाके में मांढर स्टेशनपारा में जितेंद्र साहू को गांजा बेचते पकड़ा गया. उसके पास से 670 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसी तरह मंदिरहसौद के सेरीखेडी ओवरब्रिज के पास से सत्यप्रकाश मनहरे को 3 किलो 8 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया. उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.