आग लगने से जंगल को हो रहा भारी नुकसान
पेंड्रा: बढ़ती गर्मी के साथ जंगलों में जगह-जगह आग लगी हुई दिखाई पड़ती है. आग लगने की मुख्य वजह गर्मी में सुखी लड़कियों के बीच घर्षण से दावानल व महुआ बिनने वालों के द्वारा महुआ के नीचे सफाई के दौरान लगाई जाने वाली आग होती है. जंगलों में इन दिनों सूखे पत्तों की भरमार है, जिसके बाद छोटी सी आग पूरे जंगल में तेजी से फैलने लगती है, जिस पर काबू पाना बहुत मुश्किल होता है.
मरवाही वनमंडल के कई जगहों पर जंगलों में आग की स्थिति देखी गई. मरवाही वन परिक्षेत्र के दानीकुंडी सागौन प्लांट में भी भीषण आग देखी गई, जो घंटों पहले से लगी हुई नजर आ रही थी. बावजूद इसके वन विभाग कर्मचारी सड़क किनारे जंगल में लगी हुई आग बुझाने नहीं पहुंचे, वन विभाग इन आग पर नजर रखने और आग पर काबू पाने गांव में समिति की मदद से फायर वाचर की नियुक्ति करता है.
उनका मुख्य काम ही आग व जंगल पर नजर रखना है, लेकिन मरवाही के अलग-अलग जगह पर घंटे से लगी हुई आग पर कर्मचारियों की नजर ही नहीं पड़ती, जिससे जंगल के एक बड़े हिस्से को नुकसान पहुंच रहा है. नए उगने वाले छोटे पौधे पूरी तरह जलकर खाक हो जाते हैं व जंगली जीव आग की डर से आबादी वाले क्षेत्र की ओर पलायन करते हैं. मौके पर आग लगी हुई जगह पर टीम ने थोड़ी आग बुझाने की कोशिश की व वन विभाग को इसकी जानकारी दी. लेकिन संतोषजनक रिस्पांस नहीं दिखा.