आरटीई: ऑनलाइन आवेदन करने वाले पालक हार्ड कॉपी जमा करने नहीं दिखा रहे गंभीरता
राजनांदगांव. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई ) के तहत गरीब तबके के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद पालक आवेदन की हॉर्ड कॉपी सहित जरूरी दस्तावेज को नोडल अधिकारियों के पास जमा करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब भी बहुत सारे पालक ये दस्तावेज जमा नहीं किए है. उन्हें फोन कर दस्तावेज मंगाए जा रहे हैं.
इन दस्तावेजों को संबंधित निजी स्कूल के नोडल अधिकारी के पास जमा कराना अनिवार्य है. इसके बाद ही दस्तावेजों की जांच होगी और सही पाए जाने पर नोडल अफसर द्वारा संबंधित आवेदन को ऑनलाइन लॉटरी में भाग लेने के लिए अप्रूव करेंगे. इसके बाद ही आवेदन लॉटरी पद्धति में शामिल किया जाएगा.
जिले में कुल 173 स्कूल हैं, जहां कुल 1703 निर्धारित सीटों के लिए 4563 आवेदन आए हैं. इनमें से कई पालक अब भी आवेदन व संबंधित दस्तावेजों की हॉर्डकॉपी जमा नहीं किए हैं. हॉर्डकॉपी जमा किया है, 18 फीसदी की जांच भी हो चुकी है. बता जा रहा है कि 700 आवेदनों की जांच हो चुकी है. हॉर्डकॉपी जमा कराने नोडल द्वारा फोन करके जानकारी दी जा रही है.