बकरीद पर आगरा के बकरा मंडी में देर रात तक बकरों की खरीद-फरोख्त चलती रही. सदर भट्टी मंडी में कोल्ड ड्रिंक का शौकीन बकरा सबसे महंगा 1 लाख 85 हजार में बिका. लोगों में चर्चा रही कि यह बुलेट से भी महंगा बकरा है.
ईद के मौके पर कुर्बानी के लिए पिछले कई दिनों से बकरों की खरीदारी की जा रही थी. देर रात तक सदर भट्टी, हींग की मंडी और तोरा मंडी बकरा मंडी में भीड़ लगी रही. आगरा की सदर भट्टी स्थित बकरा मंडी में बड़ी संख्या में बकरे में थे. इनकी कीमत 10 हजार रुपये से लेकर कई लाख रुपये तक रही. मंडी में एक बकरा 1.55 लाख रुपये का बिका. वहीं सबसे महंगा बकरा 1 लाख 85 हजार का बिका.
हींग की मंडी में सर्वाधिक कीमत वाला बकरा 1 लाख 23 हजार का बिका. बकरा व्यापारी अदनान कुरैशी ने बताया कि इस बार बकरे बहुत आए हैं.
बकरे के बारे में यह भी बताया कि प्यास लगने पर वह कोल्ड ड्रिंक पीता है. भूख लगने पर चुनी भूसा के अलावा फ्रूट, काजू और बादाम खाता है. मंडी में आए लोगों ने बताया कि इस बार बकरे पर बहुत महंगाई है. इसके साथ ही भेड़ के दाम भी चढ़े हुए थे. राजस्थान अलवर से आए मो. नसीम ने बताया कि इन बकरों को एक साल से पाला जाता है.
सबसे महंगे बकरे में ये थी खासियत
मंडी में आगरा के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश के ज्यादा व्यापारी थी. खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों ने बताया कि वह बकरे की कीमत सुनकर मंडी पहुंचे. बकरा वाकई बहुत शानदार था. जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या पहुंचे थे. बकरा भी अलग दिख रहा था, उसके शरीर पर बड़े-बड़े बाल थे. देर रात 1 लाख 85 हजार रुपये के बकरा को तीन लोगों ने मिलकर खरीदा.
भूख लगने पर चुनी भूसा के अलावा फ्रूट, काजू और बादाम खाता है, 10 हजार से लेकर लाखों रुपये की कीमत के बकरे मंडी में बिके