अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंगतकनीकीराष्ट्रीय
स्पेस स्टेशन पर जल्द पड़ेंगे भारतीय के कदम नासा
भारत के अंतरिक्ष यात्री को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर ले जाया जाएगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा इसमें भारत का सहयोग करेगी.
नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत-अमेरिका अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे. इसमें आईएसएस के लिए भारतीय यात्री को प्रशिक्षण देना भी शामिल है. यह बयान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के बीच आईसीईटी संवाद के बाद आया है. नेल्सन ने कहा, इसरो अंतरिक्ष यात्रियों के लिए उन्नत प्रशिक्षण शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है.
दो भारतीयों को मिलेगा प्रशिक्षण नेल्सन ने बताया कि तय योजना के हिसाब से नासा दो भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षित करने में सहायता करेगा. इसमें से एक यात्री को साल के अंत में आईएसएस के लिए भेजने की तैयारी है.