अपराधराष्ट्रीय

4 बच्चों की मां 33 साल छोटे आशिक को लेकर हुई फरार

‘ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन… जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन’, ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह की ये गजल उत्तर प्रदेश के कानपुर में चरितार्थ हुई है. यहां एक 4 बच्चों की मां को अपने से 33 साल छोटे लड़के से इश्क हो गया. प्यार इस कदर कि महिला अपने प्रेमी को लेकर फुर्र हो गई. फिलहाल अब महिला की बेटी ने पुलिस ने मां की खोजबीन की गुहार लगाई और जब महिला मिली तो थाने में जमकर हंगामा हुआ.

दरअसल, पूरा मामला साढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां कुंडनी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 51 साल की महिला और उसके चार बच्चे रहते हैं. महिला की बड़ी बेटी का शादी भी हो गई, जबकि तीन बच्चे घर में महिला के साथ रहते हैं. महिला का पति परदेस रहकर नौकरी करता है. इधर, गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर रहने वाले एक 18 साल के युवक से महिला की जान-पहचान हो गई और ये जान-पहचान प्यार में तब्दील हो गई.

नाबालिग प्रेमी को लेकर फरार हुई महिला

महिला और उसका प्रेमी दोनों चोरी-छिपे मिलना भी शुरू कर दिया. धीरे-धीरे प्रेमी, महिला के घर भी आने जाने लगा. मां और उस युवक की मोहब्बत की जानकारी जब बच्चों को लगी तो विरोध करने लगे. इतना ही नहीं, मां के प्रेमी को बच्चे धमकाना शुरू कर दिए. बावजूद इसके महिला और उसके नाबालिग प्रेमी ने मिलना बंद नहीं किया. अब दोनों गांव के बाहर खेत में मिलने लगे. जिसके चलते बच्चे मां पर नजर रखना शुरु कर दिए. इसी बीच एक मौका पाकर महिला अपने नाबालिग प्रेमी को लेकर फरार हो गई.

शादीशुदा बेटी ने थाने में की शिकायत

इधर, बच्चों ने खोजबीन शुरु की तो पता चला कि महिला अपने प्रेमी के घर में जाकर रहने लगी. इधर, जानकारी मिलते ही महिला की शादीशुदा बेटी ने थाने जाकर मां को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई. बेटी की तहरीर पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी की खोजबीन शुरू की.

थाने में जमकर किया हंगामा

पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को ढूंढ लिया और दोनों को थाने लेकर आई. जहां थाने में महिला और उसका नाबालिग प्रेमी एक-दूसरे के साथ रहने की जिद अड़ गए. थाने में जमकर हंगामा मचा. हालांकि काफी समझाने के बाद दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर किया गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button