तेल का खेल: चोरी करने वाला बड़ा गिरोह सक्रिय, पुलिस ने दो जगहों पर छापा मारा
रायपुर: मंदिर हसौद इलाके में पेट्रोल-डीजल चोरी का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है. सरकारी गोदाम से निकलने वाले टैंकरों से ड्राइवर और गिरोह मिलीभगत करके रोज सैकड़ों लीटर पेट्रोल-डीजल पार कर रहे हैं. मंगलवार को पुलिस ने दो जगह छापा मारा और दो आरोपियों को गिरतार किया है. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में डीजल बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक ग्राम छतौना के पास सुब्रजीत जरीकेन में चोरी का डीजल रखा था. पुलिस ने उसे मौके से पकड़ा और जरीकेन में रखा 40 लीटर डीजल जब्त कर लिया. इसी तरह ग्राम कायाबांधा में मनोज कुमार कंडरा भी टैंकर से डीजल चुराकर बेच रहा था. पुलिस ने उसके पास से भी 40 लीटर डीजल बरामद किया है.
उल्लेखनीय है कि मंदिरहसौद और गुजरा स्थित भारत पेट्रोलियम के गोदाम से निकली डीजल टैंकरों को आउटर में रोका जाता है. इसके बाद उसमें से डीजल चोरी किया जाता है. इसके पीछे पेट्रोल-डीजल चुराने वालों का गिरोह का हाथ है. मंदिरहसौद इलाके में ऐसे कई जगह हैं, जहां ट्रकों को खड़े करके पेट्रोल-डीजल निकाला जा रहा है.
मंत्री के टेंकर से चुराया, तब हुई कार्रवाई
मंदिरहसौद की तरह विधानसभा के पिरदा और टेकारी में भी डीजल चुराने वाला गिरोह सक्रिय है. करीब माह भर पहले गिरोह ने एक मंत्री के पेट्रोल पंप के लिए निकले टैंकर का ही डीजल पार कर लिया था. इसकी जानकारी होने के बाद विधानसभा पुलिस ने गिरोह के दोनों अड्डे पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में अवैध डीजल बरामद किया था. मजे की बात है कि कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही फिर से यह गोरखधंधा शुरू हो गया है.