तकनीकी

Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro भारत में लॉन्च, फीचर्स और कीमत कर देंगे खुश

टेक कंपनी सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए इयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं. नए Samsung Galaxy Buds 3 और Samsung Galaxy Buds 3 Pro को प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और ये दमदार फीचर्स के साथ आए हैं.

टेक ब्रैंड सैमसंग ने आज अपने Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में कई प्रोडक्ट्स और लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया है और नए गैजेट्स की लिस्ट में इयरबड्स भी शामिल हैं. सैमसंग ने Galaxy Buds 3 और Galaxy Buds 3 Pro को प्रीमियम वियरेबल सेगमेंट का हिस्सा बनाया है. देखने में ये ऐपल एयरपॉड्स जैसे लगते हैं और इनमें स्टेम्स दिए गए हैं. पिछले मॉडल्स के मुकाबले यह बड़ा अपग्रेड है और इनमें ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के अलावा IP57 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस मिलता है.


Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro के फीचर्स

सैमसंग के नए बेस इयरबड्स ओपेन-टाइप डिजाइन के साथ आए हैं, वहीं प्रो मॉडल में इन-इयर डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा बड्स 3 में वन-वे 11mm डायनमिक ड्राइवर और बड्स 3 प्रो में टू-वे 10.5mm डायनमिक स्पीकर 6.1mm प्लानर के साथ दिया गया है. दोनों ही इयरबड्स में तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं और वॉइस पिकअप यूनिट्स के अलावा इनमें ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट बेहतर कॉलिंग के लिए मिलता है.

प्रो मॉडल में एंबिएंट साउंड मोड और वॉइस डिटेक्ट फीचर दिया गया है, जो नॉइस और इंसानी आवाज में अंतर कर सकता है. इस तरह इयरबड्स यूजर के कुछ बोलने की स्थिति में एंबिएंट मोड में स्विच कर सकते हैं और वॉल्यूम कम कर देते हैं, जिससे वह बिना इयरबड्स निकाले बात कर सके. नए इयरबड्स में Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी, ढेरों कोडेक्स का सपोर्ट और ऑटो-स्विच फीचर दिया गया है. नए इयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं और इनमें कुछ AI आधारित फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है. बड्स 3 के दोनों इयरबड में 48mAh और केस में 515mAh बैटरी मिलती है. दावा है कि ANC ऑफ होने पर इनसे 30 घंटे और ANC इनेबल होने पर 24 घंटे तक बैटरी लाइफ केस के साथ मिलेगी. प्रो मॉडल में 53mAh बैटरी दोनों इयरबड में और 515mAh बैटरी केस में दी गई है. यह भी केस के साथ 30 घंटे की बैटरी ANC डिसेबल होने और 26 घंटे की बैटरी लाइफ करेगा.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button